Shweta R Rashmi : खट्टर जी मीडिया वालों को तमीज़ सिखाने से पहले खुद पर भी कुछ नियम लागू कर लेने चाहिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया कर्मियों से उलझें। सीएम विंडो की शिकायतों के निस्तारण पर भड़के मुख्यमंत्री के सुरक्षाबलों ने की मीडिया कर्मियों के साथ धक्के-मुक्की।
मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं मीडिया कर्मियों की नहीं सुनता। इस तरह का दंभ रख कर लोग सरकार चलाना चाहते हैं, ये गलत बात है।
मीडिया हमेशा चौथा स्तंभ बनकर, जनता की आवाज बनकर बात पहुँचाता रहा है सत्ता तक ताकि बेहतर तरीके से उपाय किये जायें। एक मुख्यमंत्री को क्या ऐसा व्यवहार जंचता है? साथ ही ऐसा दंभ यानि एक तो नीम और ऊपर से करेला चढ़ा…
देखें संबंधित वीडियो…
पत्रकार श्वेता आर. रश्मि की एफबी वॉल से.