लखनऊ। कानपुर से संचालित होने वाले के–न्यूज़ चैनल के लखनऊ दफ्तर में मारपीट की खबर है। नवलकान्त सिन्हा के हटने के बाद यहाँ पर संपादक का जिम्मा संभाल रहे, मार्केटिंग मैनेजर/संपादक अश्वनी मिश्रा के सामने ही मारपीट होने लगी। मामला लखनऊ के क्राइम रिपोर्टर अनूप सिंह और चैनल में ट्रेनी रिपोर्टर देवव्रत त्रिपाठी के बीच का है। दोनो ने एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियाँ और देख लेने की धमकी दी। इस सब के बीच अश्वनी मिश्रा मूक दर्शक की तरह खड़े रहे।
मामला बिगड़ता देख अश्वनी मिश्रा ने दोनों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। अपने हुनर की बदौलत नवल कान्त सिन्हा को बाहर करवाने वाले अश्वनी मिश्रा को भी जल्द हटाए जाने की चर्चा है। मूलतः मार्केटिंग का काम करने वाले अश्वनी मिश्रा के आने के बाद से ही चैनल में उथल पुथल मची हुई है। खबर यह भी है चैनल से बगावत करने वाले कुछ लोगो को संस्थान अब मनाने की जुगत में लगा हुआ है। खबर है कि के–न्यूज़ के लखनऊ दफ्तर में कामकाज़ ठीक नहीं चल रहा है और आए दिन यहाँ मारपीट, कहासुनी की घटनाएं होती रहती हैं।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।