पिछले दस सालों से दैनिक जागरण, कैथल (हरियाणा में पानीपत संस्करण से जुड़ा जिला) में चीफ रिपोर्टर के रूप में कार्यरत महिपाल सिंह का ट्रांसफर पिछले दिनों नोएडा इस मकसद से कर दिया कि वह खुद संस्थान को टाटा बाय बाय बोल देंगे. महिपाल ने नोएडा आफिस ज्वाइन नहीं किया और नौकरी छोड़ दी. महिपाल अब खुद का अखबार जोरशोर से चलाएंगे.
उधर, प्रभात खबर के धनबाद एडिशन में बतौर सब एडिटर कार्यरत अजीत सिंह ने संस्थान छोड़ दिया है. उन्होंने हिंदुस्तान, धनबाद का दामन थामा है. मूलत: पेज मेकिंग से जुड़े अजीत ने शुक्रवार को ज्वाइन किया. लगभग दो वर्ष पूर्व वह हिंदुस्तान छोड़ कर प्रभात खबर आये थे. उससे पहले प्रभात खबर में ही थे. आज अचानक उन्होंने संस्थान छोड़ने की सूचना सहकर्मियों को दी. वहीं बेहतर सैलरी के लिए संस्थान के एकाध और लोग हिंदुस्तान के संपर्क में हैं. ये डेस्क से जुड़े बताये जाते हैं. गौरतलब है कि दूसरे संस्थानों के बनिस्बत प्रभात खबर का सैलरी स्ट्रर बहुत अच्छा नहीं है. इस कारण यहां के कर्मी हमेशा बेहतर की ताक में रहते हैं. अभी संस्थान में कर्मियों की भारी कमी है. डेस्क पर कम लोगों होने के कारण अन्य तनवा में काम करने को विवश हैं.