: शोक सभा आयोजित : शेखपुरा जिला के जाने-माने पत्रकार तथा सेवानिवृत शिक्षक रामप्रसाद महतो जी का निधन इलाज हेतु पटना भेजे जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गया। वे 82 वर्ष के थे। वर्षों तक उन्होंने शहर के डीएम हाई स्कूल में विज्ञान शिक्षक के रूप में सेवा की।
उन्होंने लगातार चालीस बरसों तक पटना से प्रकाशित हिंदी अखवार आर्यावर्त और वर्तमान में समाचार एजेन्सी पीटीआई में जिला संवाददाता के रूप में सक्रिय थे। कई वर्षों तक उन्होंने जिला पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया। शनिवार को पेट में दर्द होने की शिकायत होने पर उन्हें सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने की स्थिति में उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था। उनके निधन पर इस जिला के सभी पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना जताई है। इस मौके पर गंगा यादव, नवीन कुमार, अरविन्द कुमार, सम्बिल हैदर, चन्दन कुमार, संजय मेहता, रंजीत कुमार, उमेश कुमार, सत्येन्द्र शर्मा, अजित सिन्हा, श्री निवास, निरंजन कुमार, स्वीटी पाण्डेय आदि पत्रकार शोक सभा में उपस्थित थे।