लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है. ईटीवी यूपी, जिसे आप न्यूज18 यूपी कहा जाता है, चैनल के हेड मनोज राजन त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मनोज ने ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज’ चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें इस चैनल में यूपी और उत्तराखंड का संपादक बनाया गया है.
मनोज राजन त्रिपाठी यूपी के वरिष्ठ और प्रतिभावान टीवी जर्नलिस्ट हैं. कानपुर के रहने वाले मनोज राजन त्रिपाठी विनम्र और मेहनती पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं. वे आईबीएन7 जो अब न्यूज18 हो चुका है, के लिए लखनऊ में लंबे समय तक काम कर चुके हैं. वे ‘इंडिया न्यूज़’ चैनल के यूपी हेड का दायित्व भी निभा चुके हैं.
मनोज राजन टीवी पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट में भी अपना जौहर दिखा चुके हैं. वे दैनिक जागरण और दैनिक हिंदुस्तान जैसे बड़े अख़बारों में लंबे समय तक कानपुर में काम कर चुके हैं.
One comment on “मनोज राजन त्रिपाठी ने ‘न्यूज18यूपी’ से दिया इस्तीफा, ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज’ के संपादक बने”
अपने बड़े भाई मनोज जी को सादर चरण स्पर्श
भाई साहब को नई पारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं आप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे भाई साहब आप के साथ बहुत थोड़े समय काम करने के स्रुअवसर प्राप्त हुआ लेकिन इतने अल्प समय में ही आपने दिल को छू जाने वाले खबरों के बारे में लगातार दिशा निर्देश दिए उसके लिए ह्रदय से आभार