खबर है कि मेहंदी अशरफी ने हिन्दुस्तान मुरादाबाद को छोड़ दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत दैनिक जागरण के साथ की है. मेहंदी अशरफी मुरादाबाद में हिंदुस्तान की लांचिंग से ही इस अख़बार में जुड़ चुके थे. उन्हें यहां कई बीट दी गई थी जिसमें बिजली विभाग भी शामिल था. इनके हिंदुस्तान छोड़ने की वजह भीतरी अंतर्कलह बताई जा रही है. साथ ही सैलरी का न बढ़ना भी अहम् मुद्दा माना जा रहा है.