आईटीवी नेटवर्क ने संजय दुआ को न्यूज़X का सीईओ और आईटीवी नेटवर्क का टीफ रेवेन्यू ऑफीसर नियुक्त करने की घोषणा की है। दुआ सीधे आईटीवी के ग्रुप सीईओ आरके अरोरा को रिपोर्ट करेंगे।
दैनिक भास्कर, बिलासपुर से सूचना है कि मोहम्मद यासीन अंसारी ने इस्तीफा दे दिया है। अंसारी ने अपनी नई पारी की शुरुआत पत्रिका के साथ की है। वहीं संजीव पांडेय का बस्तर तबादला कर दिया गया है।