देहरादून से खबर है कि पवन लालचंद ने हिंदी खबर न्यूज चैनल ज्वाइन किया है. उन्हें सीनियर एडिटर बनाया गया है. वे इससे पहले जी न्यूज उत्तराखंड के एडिटर हुआ करते थे. उसके पहले ईटीवी, उत्तराखंड के संपादक थे.
पवन लालचंद ने नई पारी शुरू करने को लेकर अपने फेसबुक पर ये स्टेटस अपडेट किया है…
Pawan Lalchand : अब ‘हिन्दी खबर’. मित्रों पूर्व की तरह आपका सहयोग, स्नेह और मुहब्बत बनी रहे. आज से टीवी पत्रकारिता की नई पारी का आगाज ‘हिन्दी खबर’ के साथ. शुक्रिया अतुल जी, मनोज जी और मनीष जी मुझ पर विश्वास व्यक्त करने के लिये. राहुल जी, हेम भाई और अपनी टीम के दूसरे साथियों के साथ पहाड़ की हर खबर दर्शक तक पहुँचाने के जज़्बे के साथ हाज़िर हैं… आपकी उम्मीदें, आपके सुझाव और आपकी शिकायतें खबरों का नया तेवर गढ़ने में मददगार होंगी.