Satish Beri : यह समाचार बड़े दुःख के साथ पढ़ा जाएगा कि पिछले 40 सालों से लगातार दैनिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित हो रहे प्रताप केसरी का प्रकाशन बन्द कर दिया गया है। स्वत्वाधिकारी और प्रकाशक अमित नागपाल ने प्रकाशन बन्द करने की घोषणा की। कभी जिले का सिरमौर होने वाला प्रताप केसरी कभी बन्द हो जाएगा कभी किसी ने सोचा ही नहीं था।
प्रताप केसरी के संस्थापक कमल नागपाल जी के निधन के उपरान्त समाचार की लोकप्रियता में कमी आई थी लेकिन बन्द हो जाएगा।ऐसा सोचा भी नही था। यह समाचार के बाद मुझे व्यक्तिगत रूप से दुःख हुआ।मोदी सरकार के नए नियमों से भी प्रिंट मीडिया की परेशानी बड़ी है।
xxx
संशोधित समाचार। प्रताप केसरी के स्वत्वाधिकारी अमित नागपाल ने अब घोषणा की है कि पंजाब संस्करण संभाल रहे उनके अनुज गौरव नागपाल अब उनके मार्गदर्शन में श्री गंगानगर संस्करण भी संभालेंगे। दोनों प्रदेश का संयुक्त संस्करण होगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम को अचानक ही अमित नागपाल ने स्टाफ के सदस्यों को अखबार बन्द करने की सूचना दी थी। उन सभी को तुरंत प्रभाव से जवाब दे दिया था।
पत्रकार सतीश बेरी की एफबी वॉल से.