आईबीएन7 से हटाए गए एंकर प्रवीण तिवारी के बारे में सूचना है कि उन्होंने सुदर्शन न्यूज चैनल में बतौर चैनल हेड ज्वाइन किया है. प्रवीण तिवारी लंबे समय तक लाइव इंडिया में भी रहे हैं. बाद में वह आईबीएन7 चले गए थे. सुदर्शन न्यूज में प्रवीण प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगे.
इस बीच, सुदर्शन न्यूज़ में कार्यरत राकेश त्रिपाठी ने इस्तीफा देकर लाइव इंडिया का रुख कर लिया है. लाइव इंडिया की हालत वैसे तो बहुत खराब है क्योंकि चैनल के मालिकन और प्रबंधक या तो जेल में हैं या फिर चैनल से दूरी बना चुके हैं. ऐसे में राकेश वहां क्या कर सकेंगे, यह वक्त बताएगा.
भड़ास तक मीडिया से संबंधित जानकारी bhadas4media@gmail.com पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.