छत्तीसगढ़ में भास्कर को दो बड़े झटके लगे. न्यूज एडिटर राजेश जोशी और डिप्टी चीफ रिपोर्टर सुदीप त्रिपाठी ने किया संस्थान को बाय-बाय. सुदीप न्यूज एक्सप्रेस के साथ जुड़े. राजेश जोशी ने नवभारत का दामन थामा. छत्तीसगढ़ में भास्कर की रीढ़ माने जाने वाले न्यूज एडिटर राजेश जोशी और डिप्टी चीफ रिपोर्टर सुदीप त्रिपाठी ने भास्कर से खुद को अलग कर लिया है. दोनों वरीष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़ में भास्कर में लंबे समय से जुड़े हुए थे.
राजेश जोशी को क्षेत्रीय खबरों का जानकार माना जाता था जबकि सुदीप त्रिपाठी अपनी खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित थे. राजेश जोशी के बारे में सूचना है कि छत्तीसगढ़ के ही एक अखबार नवभारत में रायपुर बिलासपुर संस्करण के हेड बन गये हैं. राजेश जोशी की नवभारत में यह दूसरी पारी है. वहीं सुदीप त्रिपाठी ने न्यूज एक्सप्रेस के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. सुदीप न्यूज एक्सप्रेस में बतौर सीनियर क्राइम करेस्पांडेंट के तौर पर काम संभाला है. सुदीप हितवाद के साथ भी काम कर चुके हैं।
Comments on “दैनिक भास्कर छत्तीसगढ़ से न्यूज एडिटर राजेश जोशी और डिप्टी चीफ रिपोर्टर सुदीप त्रिपाठी का इस्तीफा”
बिलासपुर में भी संपादक के साथ विवाद के बाद मोहम्मद यासीन अंसारी ने अखबार को टाटा कर दिया है और पत्रिका का दामन थाम लिया है. यासिन बेहद सुलझे लोगों में से एक हैं. इधर रेलवे के एक अधिकारी दंपत्ति के खिलाफ खबर लिखना संजीव पांडेय को भारी पड़ा है क्योंकि इस दंपत्ति के दोस्त भास्कर के स्टेट हेड आंनंद पांडेय हैं. संजीव पांडे का समान वेतन, समान पद पर बस्तर तबादला कर दिया गया है.