रक्तिम दास के बारे में सूचना है कि उन्होंने नेटवर्क18 में कार्पोरेट वाइस प्रेसीडेंट के रूप में ज्वाइन किया है. वे इसके पहले न्यूज एक्स में प्रेसीडेंट हुआ करते थे. रक्तिम नेटवर्क18 के सीओओ आलोक अग्रवाल को रिपोर्ट करेंगे. रक्तिम जी मीडिया में सीनियर वीपी और बिजनेस हेड रह चुके हैं.