दैनिक जागरण के चार स्टेट (बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल और उड़ीसा) के सरकुलेशन हेड डा. रामाज्ञा तिवारी लंबी सेवा के बाद इस संस्थान से विदा हो गए हैं. उनका पद जनरल मैनेजर सरकुलेशन था. डा. रामाज्ञा तिवारी एक्सटेंशन पर चल रहे थे. वे रिटायर कई बरस पहले ही हो चुके थे.
बेबाक अंदाज में कामकाज करने वाले रामाज्ञा के जाने के बाद उनका कामकाज अब कई लोगों के बीच बांटा जा रहा है जिसमें इंद्रजीत चौधरी, दीपक पांडेय आदि प्रमुख हैं. डा. तिवारी को विदाई पार्टी देकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया. विदाई के मौके की एक और तस्वीरे ये रही…