रंजन राजन ‘प्रभात खबर’ पटना के नए संपादक बनाये गए है. पहले वे प्रभात खबर के दिल्ली कार्यालय में कायर्रत थे. उनका नाम प्रिंट लाइन में कल से छपने लगा है. इस नियुक्ति को लेकर प्रभात खबर के कई वरिष्ठ लोगों में असंतोष है जो संपादक बनने की होड़ में शामिल थे. अजय कुमार, मिथिलेश और प्रभात खबर से हिन्दुस्तानी बने एक सज्जन बड़ी उम्मीद लगाये बैठे थे.
सबसे बड़ी बात प्रिंट लाइन से पूर्व में संपादक के रूप में छपते रहे राजेन्द्र तिवारी का नाम हटना है. इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है. वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र तिवारी प्रभात खबर के कारपोरेट संपादक के रूप में पहले से ही कायर्रत थे. तत्कालीन स्थानीय संपादक पंकज मुकाती के हटने के बाद श्री तिवारी का नाम प्रिंट लाइन में जाने लगा था. दो वर्ष पूर्व प्रभात खबर बिहार के लिए स्टेट एडिटर के चयन के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित हुआ था. प्रभात खबर की प्रकाशन कंपनी न्यूट्रल पब्लिशिंग हाउस लिमिटेड के प्रबंधन के अधिकारियों के पावर में हुई वृधि–कटौती को लेकर पहले से ही खलबली मची हुई है.