ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया की महिला पत्रकार ने फेसबुक पर दुष्कर्म की धमकी देने वाले को व्यक्ति को ऎसा जवाब दिया है कि उसकी हालत खराब हो गई। 21 साल की अलाना पिर्यस नाम की महिला पत्रकार ने दुष्कर्म की धमकी भरे संदेश मिलने के बाद ऑनलाइन ही उसकी मां को खोजा और उनके बेटे की करतूत के बारे में बताया। बेटे की इस हरकत को जानकर मां भी हैरत में पड़ गई। इस भद्दे कमेंट के लिए उसकी मां ने बेटे की तरफ से माफी मांगी।
पियर्स ने एक अखबार को बातचीत में बताया कि मैं जानती हूं कि फेसबुक पर दुष्कर्म की धमकी भरे संदेश अधिक उम्र वाले लोग नहीं बल्कि कम उम्र के लड़के करते हैं, जिन्हें मैं जानती भी नहीं। इसलिए मैंने ऑनलाइन ही उनकी मां को खोजने का फैसला किया और उनके बेटे की इस करतूत के बारे में बताया। मैंने ऎसे कमेंट करने वाले लड़कों की मां को इसलिए खोज कर बताने का फैसला किया क्योंकि वे उन्हें यह समझा सकें कि वे महिलाओं की इज्जत करें।
Comments on “फेसबुक पर मिली रेप की धमकी तो महिला पत्रकार ने ऐसे दिया करारा जबाव”
achchha sab hai.