दुनिया भर में औषधीय रसायन पर हो रहे शोध कार्यों का प्रकाशन अंतर्राष्टीय स्तर पर ”वर्ल्ड रिसर्च जर्नल आफ़ अप्लाइड केमिस्ट्री” में किया जा रहा है जिसमें देश–विदेश में औषधि, ड्रग्स के क्षेत्र में हुए शोध कार्यों का प्रकाशन और विश्लेषण किया जाता है. इस रिसर्च जर्नल के एडिटर इन चीफ भारत से डॉ रविकांत और चीन से डॉ वाई डौग जहाँग को संयुक्त रूप से बनाया गया है. डॉ रविकांत वर्तमान में मेवाड़ विश्वविद्यालय में शोध विभाग में निदेशक के तौर पर कार्य कर रहे हैं.
वे विगत 15 वर्षों से शोध के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और कई पेटेंट औषधि के क्षेत्र में कर चुके हैं. इसके अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी प्रोजेक्ट पर भी कार्य कर चुके हैं. अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोध जर्नल में उनके 35 शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि पर मेवार यूनीवर्सिटी के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार गाड़िया और कुलपति प्रोफ़ेसर पी रमैया ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.