उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली का रवैया किसी से छुपा नहीं है. एक सप्ताह पहले गाजियाबाद के लोनी में पत्रकार के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में भी पुलिस ढुलमुल रवैया अपनाये हुए है. इसके विरोध में पीड़ित पत्रकार ने बृहस्पतिवार को एसपी क्राईम से मिलकर मामले का जल्द ख़ुलासा कराने की गुहार लगाई.
पत्रकार रहीसुद्दीन लोनी के संगम विहार में रहते हैं. 29 जुलाई को वह ईद पर बुलंदशहर गये थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हो गई. चोरों ने तक़रीबन 6 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. इस संबध में जब लोनी थाने में तहरीर दी गई तो पुलिस का रवैया निराश करने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज करने में आनाकानी की. पत्रकार होने के नाते मामला लेट लतीफी के साथ दर्ज तो हुआ लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ. पत्रकार ने जांच अधिकारी भानुप्रताप सिंह और लोनी थाना प्रभारी गौरखनाथ यादव से जब जल्द कार्रवाई के संबंध में बात की तो थाना प्रभारी ने मामले को दूसरे थाने में ट्रांसफर कराने की सलाह दी. इसके विरुद्ध एसपी क्राईम राम नयन यादव से मुलाकात की गई तो उन्होंनें मामले में तेजी से जांच करने का आश्वासन दिया. उन्होंनें भरोसा दिलाया कि वह मामले में जल्द से जल्द ख़ुलासा करायेंगें. अब देखना है कि लोनी थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का कितना पालन करते हैं.