खबर है कि न्यूज़ चैनल इंडिया न्यूज का ‘बेटियां’ शो अब ऋचा अनिरुद्ध करेंगी। इस बाबत कंपनी से एग्रीमेंट हो गया है। इसकी पुष्टि ऋचा ने एक ट्वीट के जरिए की। इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ने ऋचा के ट्वीट को रिट्वीट कर इस निर्णय पर मुहर लगा दी है। ट्वीट-रीट्वीट के साथ एक फोटो भी अटैच है जिसमें इंडिया न्यूज चैनल के सीईओ राजेश के अलावा राणा यशवंत और ऋचा अनिरुद्ध दिख रही हैं।
बेटियां शो पहले चित्रा त्रिपाठी करती थीं जो उनके कार्यकाल में काफी मकबूल हुआ। चित्रा के इस्तीफा देकर एबीपी न्यूज़ जाने के बाद यह शो किसी सामर्थ्यवान एंकर / होस्ट के इंतज़ार में था। ‘जिंदगी लाइव’ शो से चर्चित ऋचा ‘बेटियां’ के लिए उपयुक्त चयन हैं।
Comments on “इंडिया न्यूज का ‘बेटियां’ शो अब ऋचा अनिरुद्ध करेंगी”
what are the timings of show