दैनिक जागरण लखनऊ में वरिष्ठ संवाददाता बने ऋषि मिश्रा। वह एलडीए बीट देखेंगे। वह इससे पहले गांव कनेक्शन और अमर उजाला में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर रह चुके हैं। आवास विकास और एलडीए में उनकी गहरी पैठ मानी जाती है।
प्रभात खबर के गया संस्करण से डिजायनर सतीश ने पटना भास्कर में ज्वाइन कर लिया है. उसके बाद सच्चिदानंद ने संस्थान को छोड़ दिया. उप संपादक शंभू नारायण पाठक ने भी पटना भास्कर ज्वाइन कर लिया है. कई अन्य लोग भी संस्थान छोड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं. गया प्रभात खबर में डेस्क पर ज्यादा दिन तक कोई टिकता नहीं है. जो संपादक और उप समाचार संपादक के खास हैं, उनकी चांदी है.
Comments on “ऋषि मिश्रा दैनिक जागरण लखनऊ में वरिष्ठ संवाददाता बने, प्रभात खबर गया से तीन लोग गए”
ऋषि ने कमाई भी तो एलडीए से ही की है। तभी तो जहा जाता है यही बीट सम्पादक से ले लेता है। अमर उजाला से कमाने के गंभीर आरोप में ही पंचोली ने भगाया था।