दुनिया में पहली बार न्यूज चैनल पर खबरों को पढ़ने के लिए एक रोबो को भर्ती किया गया है। इसकी शुरुआत चीन के एक न्यूज चैनल ने की है। चैनल में मौसम की खबर एक रोबो पढ़ता है और यह लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है, लेकिन इससे दूसरे एंकरों की चिंता बढ़ गई है। उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं यह रोबो उनकी नौकरी न खा ले। रोबो जायोल्स ने मंगलवार से अपने एंकरिंग के करियर की शुरुआत की है।
अपने पहले बुलेटिन की शुरुआत करते हुए रोबोट एंकर ने कहा, ‘मैं अपने काम की शुरुआत कर खुश हूं।’
दरअसल जायोल्स एक सॉफ्टवेयर है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्ट क्लाउड और बिग डेटा के जरिये तैयार किया है। लोगों को जायोल्स की आवाज काफी पसंद आ रही है। वह शंघाई की ड्रैगन टीवी की दूसरी खबरों पर भी अपनी राय रखता है। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि टेक्स्ट टू स्पीच तकनीक का यह सबसे आधुनिक रूप है। वह मौसम के बारे में बेहतर जानकारी दे पाती है।