समाचार प्लस न्यूज चैनल से सूचना है कि यहां करीब दो दर्जन मीडियाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. इन लोगों को पहले खराब परफारमेंस का मेल भेजा गया और बाद में एक एक कर फायर कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक यूपी उत्तराखंड चुनाव बीतने के बाद चैनल को अब ज्यादा स्टाफ की जरूरत नहीं है, इस कारण लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया. दूसरी वजह बताई जा रही है कि चुनावों में जो रेवेन्यू टारगेट था, वह पूरा नहीं हुआ. चैनल आर्थिक संकट से घिरा है और चैनल के संचालकों में कई मुद्दों को लेकर अनबन चल रही है. इन सब वजहों से चैनल के संचालन की कॉस्ट कम की जा रही है.
जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया वो एडिटोरियल टीम के साथ साथ अन्य डिपार्टमेंट्स से भी हैं. न्यूज रूम से कुछ ऐसे वरिष्ठों को भी निकाला गया जो पहले बड़े न्यूज चैनलों में अहम ओहदों पर हुआ करते थे. ज्यादा सेलरी वालों को भी टारगेट कर नौकरी से निकाला गया. छंटनी की अचानक की गई इस कार्रवाई से कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. जो लोग चैनल में बचे हैं, वो भी आशंकित हैं कि न जाने कब उनकी बारी आ जाए.