Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

संजय मिश्रा की फिल्म ‘अँग्रेज़ी में कहते है’ ने SAIFF 2017 में ‘ऑडियंस चॉइस अवार्ड’ जीता

संजय मिश्रा की ‘अंग्रेज़ी में  कहते है’ का वर्ल्ड प्रीमियर दक्षिण एशियाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (एसएआईएफएफ) एनवाईसी में आयोजित किया गया। अभिनेता अंशुमन झा ने निर्देशक हरीश व्यास और निर्माता मानव मल्होत्रा के साथ 15 दिसंबर को प्रीमियर में भाग लिया। इस फिल्म ने SAIFF में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए ‘ऑडियन्स चॉइस अवार्ड’ जीता हैं। संजय मिश्रा जो ‘आंखों देखी’, ‘मसान’ और ‘कड़वी ह्वा’ जैसी फिल्मों में अपने पावर-पैक प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं,  दक्षिण एशियाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव NYC में ‘आंग्रेजी में कहते है’ के अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर के लिए काफी रोमांचित दिखे।

संजय मिश्रा की ‘अंग्रेज़ी में  कहते है’ का वर्ल्ड प्रीमियर दक्षिण एशियाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (एसएआईएफएफ) एनवाईसी में आयोजित किया गया। अभिनेता अंशुमन झा ने निर्देशक हरीश व्यास और निर्माता मानव मल्होत्रा के साथ 15 दिसंबर को प्रीमियर में भाग लिया। इस फिल्म ने SAIFF में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए ‘ऑडियन्स चॉइस अवार्ड’ जीता हैं। संजय मिश्रा जो ‘आंखों देखी’, ‘मसान’ और ‘कड़वी ह्वा’ जैसी फिल्मों में अपने पावर-पैक प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं,  दक्षिण एशियाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव NYC में ‘आंग्रेजी में कहते है’ के अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर के लिए काफी रोमांचित दिखे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सनशाइन थियेटर में स्क्रीनिंग के बाद मीडिया के साथ एक सवाल-जवाब का कार्यक्रम भी हुआ जहाँ निर्देशित हरीश व्यास ने कहा कि  ‘अंग्रेज़ी में कहते है’ एक फॅमिली ड्रामा है जो मंदिरों के नगर वाराणसी की पृष्ठ्भूमि पर फिल्माया गया है l  जहां यशवंत (संजय मिश्रा) सोचता है की क्यों न पुरानी शराब को नयी बोतल में भरा जाए, यानि की क्यों न  पुरानी ज़िन्दगी में फिर से रोमांस लाया जाए।

मीडिया से बातचीत करते हुए निर्माता मानव मल्होत्रा ने कहा, ”अंग्रेज़ी में कहते हैं” में हमने मध्ययुगीन प्रेम के इस बेहद निस्तेज पहलू को तलाशने की कोशिश की है। यह फिल्म बच्चों की बढ़ती उम्र और नियमित रूप से सांसारिक ज़िन्दगी  के बीच विवाहित जीवन की एक निश्चित उपेक्षित रोमांस को संबोधित करती है, जहां प्रेम, कर्तव्य और जीवन की वचनबद्धताओं के नीचे दफन हो जाता है। हमारी फिल्म सामाजिक संदेश पर प्रकाश डालती है, बच्चे माता-पिता के रोमांस पर कैसे प्रतिक्रिया करते  है और माता-पिता मध्य-वर्ग  में अपनी जिंदगी कैसे जीते हैं। संजय एक मध्यवर्ती ईमानदार और बहुत ही सापेक्ष चरित्र के इंसान है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिल्म पर बोलते हुए, निर्देशक हरीश व्यास ने कहा, “यह रोमांटिक फिल्म है और यह एक मध्यम आयु वर्ग की प्रेम कहानी है। भारत में रोमांस हमेशा युवा पीढ़ी के बीच दिखाया जाता है। पर हमारी फिल्म के किरदार के लिए संजय जी ही एकमात्र व्यक्ति थे जो इस किरदार के लिए बिलकुल फिट थे.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिल्म में संजय मिश्रा के साथ अभिनेता अनुष्मन झा, जो ” चौरंगा”, ‘मोना डार्लिंग’ आदि में अपनी भूमिकाओं के लिए व्यापक रूप से जाने जाते है भी मुख्य भूमिका में है  इनके अलावा इस फिल्म में दर्शको को पंकज त्रिपाठी, दिव्या खन्ना, बिजेंद्र काला, शिवानी रघुवंशी, तेजी संधि, और इमरान जाहिद की भी बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी.  फिल्म के लेखक और निर्देशक है  हरिष व्यास और निर्माता हैं मानव मल्होत्रा.

Sanjay Mishra’s forthcoming film ‘Angrezi Mein kehte Hain’ wins ‘Audience Choice Award’ for Best Feature Film at SAIFF 2017

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sanjay Mishra’s ‘Angrezi Mein Kehte Hain’s World Premiere was held at South Asian International Film Festival (SAIFF) NYC. Actor Anshuman Jha with Director Harish Vyas & Producer Manav Malhotra attended the premiere on 15th Dec. The film won ‘Audience Choice Award’ for Best Feature Film at SAIFF 2017.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Mishra is known for his power-packed performances in films like ‘Aankhon Dekhi’, ‘Masaan’, ‘Kadvi Hawa’ was thrilled to have his next ‘Angrezi Mein Kehte Hain’ have its International Premiere at South Asian International Film Festival NYC. The screening at the Sunshine theater was followed by a Q&A with the team.

Actor Anushuman Jha who is widely known for his roles in ‘Chauranga’, ‘Mona Darling’ etc was present along with Director Harish Vyas and Producers Manav Malhotra.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Directed by Harish Vyas says ‘Angrezi Main Kehta Hain’ comes with a slice of life, family drama set in the temple town of #Varanasi, where Yashwant (played by talent powerhouse, Sanjay Mishra) realises that one needs to put old wine in a new bottle and brings romance back into his rusty #married life.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

Speaking at the Q&A, Producer Manav Malhotra said, “In ‘Angrezi Main Kehta Hain’ we have tried to explore this grossly sidelined aspect of middle age love. It addresses a certain neglected romance of married life amidst growing up children and the routine mundane humdrum where love gets buried underneath layers of duties and commitments of life. Our film also tends to throw light on the social message, how kids react to parents romance and how parents lead their lives in middle-class India. Sanjay comes across as a Middle class honest and very relatable character. He is someone who has got critical acclaim, has done a variety of cinema. We needed our protagonist for his realistic approach as our character becomes a hero in the process.”

Speaking on the film, Director Harish Vyas said, “It’s a romantic film. It is a middle-aged love story. I wanted to address this side of romance which is subdued and wrapped in the fine nuances of the daily grind. Romance in India belongs to the younger youthful generation. Sanjay Ji was the only person I had in mind to play this character.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

Other artists in the Film include the most promising Anshuman Jha, the most versatile Pankaj Tripathi and the new talent Ekavali Khanna, Brijendra Kala, Shivani Raghuvanshi, Teji Sandhi, Imran Zahid & Shukla. Film is written & Directed by Harish Vyas & Produced by Manav Malhotra.

Music is by Onir-Adil, Ranjan Sharma, Cinematography by Faroukh Mistry, Film Editing by Suresh Pai, Production Design by Shankar Samanta, Art Direction by Gautam Naresh, Costume Design by Priyanka Pandey, Sneha Sharma, Playback singers include Mohit Chauhan, Pushplata & Shaan.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement