Connect with us

Hi, what are you looking for?

राजस्थान

श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित हुए वरिष्ठ मीडियाकर्मी

सागवाड़ा। स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर के सान्निध्य में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र योगीन्द्रगिरि पर रविवार को धार्मिक श्रीफल परिवार ट्रस्ट की ओर से श्रीफल पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्व. कर्पूचन्द्र कुलिश स्मृति, श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली प्रतिमा स्थापना, क्षुल्लक अतुल्य सागर जन्म जयंती से आरंभ श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार, श्रीफल जैन चारूकीर्ति पत्रकारिता पुरस्कार के साथ ही श्रेष्ठ परिवार, श्रेष्ठ युवा पुरस्कार दिए गए।

<p>सागवाड़ा। स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर के सान्निध्य में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र योगीन्द्रगिरि पर रविवार को धार्मिक श्रीफल परिवार ट्रस्ट की ओर से श्रीफल पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्व. कर्पूचन्द्र कुलिश स्मृति, श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली प्रतिमा स्थापना, क्षुल्लक अतुल्य सागर जन्म जयंती से आरंभ श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार, श्रीफल जैन चारूकीर्ति पत्रकारिता पुरस्कार के साथ ही श्रेष्ठ परिवार, श्रेष्ठ युवा पुरस्कार दिए गए।</p>

सागवाड़ा। स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर के सान्निध्य में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र योगीन्द्रगिरि पर रविवार को धार्मिक श्रीफल परिवार ट्रस्ट की ओर से श्रीफल पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्व. कर्पूचन्द्र कुलिश स्मृति, श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली प्रतिमा स्थापना, क्षुल्लक अतुल्य सागर जन्म जयंती से आरंभ श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार, श्रीफल जैन चारूकीर्ति पत्रकारिता पुरस्कार के साथ ही श्रेष्ठ परिवार, श्रेष्ठ युवा पुरस्कार दिए गए।

समारोह का शुभारंभ आचार्य शांतिसागर धर्मसभा मण्डप में स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर महाराज, श्रीफल परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खोडनिया तथा अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर लिया। अध्यक्षता विधायक अनिता कटारा ने की। विशिष्ट अतिथि कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव ताराचंद भगोरा, 18 हजार हुमड़ जैन समाज के अध्यक्ष मोहनलाल पिंडारमिया थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इनका हुआ सम्मान

समारोह में स्व. कर्पूचन्द्र कुलिश स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार पत्रिका छत्तीसगढ़ के राज्य संपादक जिनेश जैन को दिया गया। स्वागत में अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल, श्रीफल व नकद राशि प्रदान की गई। भगवान बाहुबली श्रवणबेलगोला की प्रतिमा की स्थापना के 1030 वर्ष पूर्ण होने पर 2011 में आरंभ श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार अनिल लोढ़ा संपादक सुनहरा जयपुर को दिया गया। स्वागत में अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल, श्रीफल व नकद राशि प्रदान प्रदान की गई। स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर की 29वीं जन्म जयंती से आरंभ श्रीफल पुरस्कार कार्यक्रम निर्माता, लेखक, पत्रकार दूरदर्शन राजस्थान के वीरेन्द्र परिहार जयपुर को दिया स्वागत में अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल, श्रीफल व नकद राशि प्रदान की गई। श्रीफल सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार भक्ति सारगिया, कु. विश्वास  सारगिया बांसवाड़ा को दिया गया। दोनों का सम्मान अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल, श्रीफल  प्रदान कर किया। समारोह में स्थानीय पत्रकार अमरीश त्यागी, अखिलेश पण्ड्या का भी अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल, श्रीफल व नकद राशि प्रदान कर सम्मान किया गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेखनी हो निष्पक्ष

क्षुल्लक अतुल्यसागर ने कहा कि पत्रकार लेखनी के माध्यम से समाज व देश को दिशा प्रदान करता है। पत्रकार की लेखनी निष्पक्ष होनी चाहिए, अन्यथा समाज में कई प्रकार की विकृतियां आ सकती हैं। उन्होंने अपनी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आरंभ पुरस्कार की बजाए वर्ष 2015 से योगीन्द्रसागर महाराज की स्मृति में पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।

Advertisement. Scroll to continue reading.

धार्मिक श्रीफल परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने स्वागत भाषण में कहा कि जिनेश जैन को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परिस्थितियों में सफलतापूर्वक संपादक का दायित्व निभाने के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। अनिल लोढ़ा जी को पत्रकारिता के विविध क्षेत्रों में सक्रियता और राजनीतिक विश्लेषण क्षमता के लिए तथा वीरेन्द्र परिहार को पत्रकारिता के जरिये धर्म, शिक्षा, समाज, ग्रामीण क्षेत्र में उल्ल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। आकांक्षा पाटनी को जैन समाज में सब से पहले श्रीफल को जन मानस तक पहुंचाने के लिए दिया जा रहा है। मंगलाचर पं. कीर्ति जैन ने किया। प्रारभ में स्वागत नृत्य हर्मिशा, मिनल ने किया। 

सम्मना राशी धर्म कार्य के लिए वापस

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्रीफल पुरस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रिका संपादक जिनेश जैन ने अपने पुरस्कार राशी के साथ ही 1000 और प्रदान कर धर्म कार्य के लिए राशी ट्रस्ट को वापस प्रदान कर दी। 

सम्मान समारोह के सहयोगी

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्री नरेन्द्र खोडनिया, श्री महेन्द्र शाह, श्री अशोक जैन घाटागाँव, श्री विनोद जैन, श्री कमल सारगिया, श्री प्रद्मुम्न सारगिया, श्री अश्विन बोबडा, श्री नरेन्द्र शाह, श्री आदेश घाटलिया पारसोला, चेतन घाटलिया परसोला, श्रीमति रंजु अजित जैन, गुवाहाटी, श्री राहुल सेठी, गुवाहाटी, श्री संदीप सेठी, गुवाहाटी, श्री राजेन्द्र बाकलीवाल, श्री पवन जैन, भीलवाडा, श्री राज कुमार दोषी, किशनगढ़, श्री अमित जैन, चितौडगड़, श्री निक्की जैन जावद, श्री श्रीमति चन्दा सुनील गंगवाल, गुवाहाटी, श्रीमति सिम्मी किशोर कुमार जैन, सीकर। 

श्रीफल पत्रिका का विमोचन

Advertisement. Scroll to continue reading.

स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर जी महाराज के मार्गदर्शन मे निकलने वाली श्रीफल पत्रिका का विमोचन किया। संपादक हिरेन खोडनिया विधायक अनिता कटारा, जिनेश जैन, वीरेन्द्र परिहार, दिनेश खोडनिया, मोहनलाल पिण्डारमिया श्रीफल पत्रिका का विमोचन किया। श्रीफल का यह पहल अंक योगीन्द्रगिरि और संकल्प महोत्सव को समर्पित किया गया है। यह श्रीफल पत्रिका हर महीने निकाली जाएगी।

माँ पद्मावती की गोद भराई

Advertisement. Scroll to continue reading.

पद्मावती माँ की गोद भराई श्रीफल पुरस्कार को सफल बनाने के लिए माँ पद्मावती की गोद भराई स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर महाराज के सानिध्य में उषा खोडनिया, सीमा जैन, प्रेरणा शाह, रिता शाह, अरुणा खोडनिया की विधि विधान का कार्य पंडित कीर्ति जैन द्वारा करवा गई।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

Advertisement. Scroll to continue reading.

दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र योगीन्द्रगिरि, सागवाडा पर महिला महासभा द्वरा स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर महाराज ने मार्गदर्शन में बच्चों की फैंसी डेस प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। जिसमें जयल गोवा, हेमी मेहता, हिमांसी जैन, मृदीत मेहता, आगम शाह, स्वस्ति शाह, ओंशी, अविव शाह, दर्श जैन प्रस्तुति दी। हिरणाक्षी मेहता कन्या भूण्य हात्या पर भाषण दिया।

सभा मण्डप का उद्घाटन

Advertisement. Scroll to continue reading.

स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर महाराज के सानिध्य में दिगम्बर जैन अतितश क्षेत्र योगीन्द्रगिरि पर नव निर्मित बसंतलाल सूर्यकांता देवी सभा मण्डप का उद्घाटन विधायक अनिता कटारा, जिनेश जैन, अनिल लोढा, वीरेन्द्र परिहार तथा बसंतलाल दोषी परिवार ने किया। इस अवसर पर प्रदीप दोषी, सूर्यकांता देवी का स्वागत योगीन्द्रगिरि क्षेत्र की और से किया गया। क्षेत्र के उपाध्यक्ष संतोष गलालिया ने बताया की इस मण्डप में 700 लोगो की बैठने की व्यवस्था है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. SHANKAR JALAN

    October 8, 2014 at 11:16 am

    SABHI KO SUBH KAMNA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement