इलाहाबाद : हिंदुस्तान अखबार वाराणसी से सुधांशु सिंह का ट्रांसफर हिंदुस्तान अखबार की इलाहाबाद यूनिट में कर दिया गया है। वहां उन्हें मीडिया मार्केटिंग में एक नयी जिम्मेदारी मिली है। पिछले चार साल से वो हिंदुस्तान वाराणसी में अपनी सेवाएं अपकंट्री और सिटी में दे रहे थे। सुधांशु ने ईटीवी नेटवर्क से अलग होकर हिंदुस्तान ज्वॉइन किया था। उससे पहले वह रेड एफएम और न्यूज-24 में भी प्रशिक्षु के रूप में काम कर चुके हैं।