एनडीटीवी चैनल से सूचना है कि बरखा दत्त के बाद चैनल के वीपी प्लानिंग और स्ट्रेटजी सुमित सिंघल ने भी रिजाइन कर दिया है. सिंघल भी खुद का अपना धंधा पानी शुरू करने वाले हैं. ज्ञात हो कि एनडीटीवी से जो जो बड़े विकेट गिर रहे हैं, वे सभी खुद का धंधा पानी करने की बात कहते हुए चैनल को अलविदा कह रहे हैं. सिंघल का कहना है कि वह एक न्यूज एजेंसी शुरू करने वाले हैं. सिंघल वॉयस ऑफ इंडिया न्यूज चैनल की लॉन्चिंग टीम में भी थे. वे दिल्ली आजतक और तेज न्यूज चैनल को लांच करा चुके हैं.
राजीव जायसवाल ने अमर उजाला के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें नेशनल ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है. वे अभी तक इकानामिक टाइम्स के हिस्से हुआ करते थे. अमर उजाला में राजीव को बिजनेस एडिटर बनाया गया है. राजीव द पॉयनियर, द इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड, फाइनेंशियल एक्सप्रेस आदि के साथ भी काम कर चुके हैं.