इस साल के 14वें हफ्ते की टीआरपी ने काफी उछलकूद मचाई है. इंडिया टीवी ने आजतक को नंबर दो कर दिया, इंडिया न्यूज ने एबीपी न्यूज को नंबर चार कर दिया और न्यूज नेशन ने जी न्यूज को नंबर छह कर दिया. लंबे समय से नंबर एकस दो और तीन की कुर्सी पर काबिज क्रमश: आजतक, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज को अपना अपना स्थान छोड़ना पड़ रहा है. इन्हें रिप्लेस किया क्रमश: इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज और न्यूज नेशन ने. पुराने और स्थापित चैनलों के लिए खतरे की बहुत बड़ी घंटी है. अगर इन्होंने अपने माइंडसेट चेंज नहीं किए और नए जमाने के तौर तरीके नहीं अपनाए तो कहीं इन्हें अपनी कुर्सी से परमानेंट न हाथ धोना पड़ जाए.
14वें हफ्ते की टीआरपी में आजतक को पूरे 3.3 का नुकसान उठाना पड़ा और इंडिया टीवी ने 2.6 का फायदा लिया. इस तरह खले पूरे 5.9 अंक का हुआ जिससे आजतक की कुर्सी हिल गई और उसे नंबर दो पर लुढ़कना पड़ा. इसी तरह इंडिया न्यूज ने 1.7 की छलांग लगाई और एबीपी न्यूज ने 1.0 का पतन झेला. कुल 2.7 के खेल के कारण एबीपी न्यूज को अच्छे खासे अंतर से अब नंबर चार पर लुढ़कना पड़ा और इंडिया न्यूज ने नंबर तीन की अपनी कुर्सी को मजबूती दी है. उठापटक भरे 14वें हफ्ते के टीआरपी के सारे आंकड़े देखने के लिए अगले पेज पर जाने हेतु नीचे क्लिक करें :