कई प्रतिष्ठित हिंदी-अंग्रेजी अखबारों व न्यूज चैनलों में संपादक के रूप में कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार उदय सिन्हा के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत हिंदी दैनिक हरिभूमि, दिल्ली के साथ की है. उन्हें बतौर संपादक यहां नियुक्त किया गया है. हरिभूमि देश का तेजी से बढ़ता अखबार है.
छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली समेत कई प्रदेशों से यह अखबार निकलता है. उदय सिन्हा लंबे समय तक लखनऊ में दी पायनियर और स्वतंत्र भारत अखबारों के संपादक रहे हैं. वे अभी हाल फिलहाल तक पी7न्यूज चैनल में बतौर संपादकीय सलाहकार जुड़े हुए थे. प्रबंधन द्वारा चैनल बंद कर दिए जाने के बाद उदय सिन्हा अब हरिभूमि के साथ जुड़ गए हैं.
Comments on “उदय सिन्हा बने हरिभूमि अखबार दिल्ली के संपादक”
Bahut bahut badhai aapko …..
Sinha ji ko badhai