आपसी विवाद के चलते सात साल तक बंद रहने वाले उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के चुनाव पर फिर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। 31 जनवरी 2016 को होने वाले चुनाव पर डीएम ने भांजी मार दी। चुनाव के संबंध में डीएम ने तर्क दिया कि प्रेस क्लब का 2003 के बाद पंजीकरण नहीं है इसलिए चुनाव नहीं हो सकता। चुनाव के लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई थीं लेकिन पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर चुनाव रुकवाने की गुहार लगाई थी। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि बड़ी संख्या में ऐसे पत्रकार हैं जो प्रेस क्लब के सदस्य नहीं बन पाए, इसलिए पहले अभियान चलाकर सदस्य बनाया जाय तब चुनाव हो।