झारखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण मिश्र रांची से प्रकाशित दैनिक राष्ट्रीय नवीन मेल के संपादक बनाये गए हैं. दैनिक राष्ट्रीय नवीन मेल का प्रकाशन २० वर्षों से अधिक समय से झारखण्ड के ही डाल्टेनगंज से होता आ रहा है. राजधानी रांची में इसने पांव पसारा है और इसमें अच्छी सफलता पा रहा है.
दैनिक रांची एक्सप्रेस से पत्रकारिता शुरू करने वाले श्री मिश्र उप संपादक, मुख्य उप संपादक, चीफ रिपोर्टर होते हुए ब्यूरोचीफ से रिटायर हुए. कुछ ही दिनों के बाद उन्हें हिंदुस्तान समाचार एजेंसी ने पकड़ लिया और वहां भी बतौर ब्यूरो चीफ कार्यरत रहे. इन्हें डाल्टेनगंज और रांची एडिशन के अलावा पूरे झारखण्ड की जिम्मेवारी दी गयी है. अखबार के प्रधान सम्पादक में सुरेश बजाज का नाम है जबकि कार्यकारी सम्पादक में विष्णुशंकर का नाम छप रहा है.