दैनिक भास्कर समूह के वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी पांच साल के लेखन अवकाश पर चले गए हैं. इस बाबत उन्होंने पत्र लिखकर प्रबंधन और अपने परिचितों को सूचित किया है. भोपाल निवासी विजय मनोहर तिवारी क्रिएटिव पत्रकार हैं. वे घुमक्कड़ी करते हुए पूरे भारत की रिपोर्टिंग कर चुके हैं.
उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. विनम्र और मिलनसार विजय मनोहर तिवारी कालेज की नौकरी छोड़कर लेखन के शौक के चलते पत्रकारिता में आए थे. पढ़िए उनका पत्र जिसमें उन्होंने पांच साल के लेखन अवकाश के बारे में बताया है….