Dr Praveen Tiwari : बहुत दुखद समाचार.. विपुल कृष्ण गोस्वामी नहीं रहे। उनकी पहचान प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक मृदुल कृ्ष्ण गोस्वामी के छोटे भाई और राधे-राधे बरसाने वाली राधे.. गीत के जरिए मशहूर हुए गौरव कृष्ण गोस्वामी के चाचा के रूप में थी। उन्होंने विपुल म्यूजिक इंडस्ट्री के जरिए अपने लिए एक अलग राह चुनी। आध्यात्म चैनल के जरिए उन्होंने डिवोशनल चैनल की दुनिया में अपना नाम बनाया। मेरी उनसे मुलाकात उनके महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट न्यूज 30 की लांचिंग को लेकर हुई थी।
वे बेहद शानदार व्यक्तित्व के मालिक थे और बहुत ही हंसमुख इंसान थे। उनके साथ मुझे कुछ महीने ही काम करने का मौका मिला लेकिन उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। बहुत जल्दी वे एक और डिवोशनल चैनल लाने पर विचार कर रहे थे। वे महज 46 वर्ष के थे और उन्होंने एक बड़े संस्थान को खड़ा करने में कामयाबी हासिल की। आज सुबह हार्ट अटैक के बाद उन्होंने अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मैं अस्पताल में मौजूद था और मुझे इस बात का बिलकुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि विपुल जी नहीं रहे। सच पूछिए तो ये लिखते हुए भी विश्वास नहीं हो रहा है। मेरी अश्रूपूरित श्रद्धांजलि।
टीवी पत्रकार डा. प्रवीण तिवारी के फेसबुक वॉल से.