प्रभात खबर के पूर्व संपादक तथा झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु राजगाढ़िया को ‘झारखंड कौशल विकास मिशन’ का संचार हेड बनाया गया है. सूचना अधिकार पर कई पुस्तक लिखने वाले, बेहद ही मिलनसार तथा गरीबों के हक के लिए सदा ही प्रयत्न रहने वाले राजगाढ़िया के इस मिशन से जुड़ने से मिशन तेजी से सफलता की राह पर दौड़ेगा, यह उम्मीद सबने जताई है. इस बारे में खुद विष्णु राजगढ़िया अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हैं:
”मुझे झारखण्ड कौशल विकास मिशन में संचार प्रमुख का दायित्व मिला है। कोई देश-समाज तभी विकास करता है, जब उसके लोगों की क्षमता को पहचाना और निखारा जाये। हमारे यहाँ शिक्षा और हुनर का विकास नहीं होना एक बड़ी त्रासदी है। आशा है, कौशल विकास की नई योजनाओं से जीवन को कुछ सार्थकता मिलेगी। इनमें पंचायतों और नगर निकायों की सक्रियता बढ़ाने में मेरी खास दिलचस्पी है।”
Comments on “वरिष्ठ पत्रकार विष्णु राजगढ़िया को ‘झारखण्ड कौशल विकास मिशन’ में संचार प्रमुख का दायित्व मिला”
Bahut-bahut badhai! Karmath aur imandar vayaktitwa ko yogya pad pane par