Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

जी न्यूज से जाने वाली है सुधीर चौधरी की नौकरी!

जी न्यूज में जबसे सुधीर चौधरी आए, कंपनी और चैनल की ऐसी तैसी हो गई. चौधरी खुद भी तिहाड़ हो आए और जी न्यूज पर उगाही के गंभीर आरोप लगे. चौधरी ने जी न्यूज को भाजपा परस्त चैनल बना दिया जिसके कारण एक बड़ी आबादी इस चैनल से घृणा करने लगी. चैनल की टीआरपी लगातार गिरती गई और यह छह नंबर का चैनल बन गया. अब देर से ही सही, जी न्यूज प्रबंधन जगा है. माना जा रहा है कि सुधीर चौधरी की विदाई की तैयारी शुरू कर दी गई है. कई ऐसे घटनाक्रम पिछले दिनों जी न्यूज में हुए जिससे यह संकेत मिल रहा है कि जी न्यूज में सुधीर चौधरी के दिन थोड़े ही शेष हैं.

<p>जी न्यूज में जबसे सुधीर चौधरी आए, कंपनी और चैनल की ऐसी तैसी हो गई. चौधरी खुद भी तिहाड़ हो आए और जी न्यूज पर उगाही के गंभीर आरोप लगे. चौधरी ने जी न्यूज को भाजपा परस्त चैनल बना दिया जिसके कारण एक बड़ी आबादी इस चैनल से घृणा करने लगी. चैनल की टीआरपी लगातार गिरती गई और यह छह नंबर का चैनल बन गया. अब देर से ही सही, जी न्यूज प्रबंधन जगा है. माना जा रहा है कि सुधीर चौधरी की विदाई की तैयारी शुरू कर दी गई है. कई ऐसे घटनाक्रम पिछले दिनों जी न्यूज में हुए जिससे यह संकेत मिल रहा है कि जी न्यूज में सुधीर चौधरी के दिन थोड़े ही शेष हैं.</p>

जी न्यूज में जबसे सुधीर चौधरी आए, कंपनी और चैनल की ऐसी तैसी हो गई. चौधरी खुद भी तिहाड़ हो आए और जी न्यूज पर उगाही के गंभीर आरोप लगे. चौधरी ने जी न्यूज को भाजपा परस्त चैनल बना दिया जिसके कारण एक बड़ी आबादी इस चैनल से घृणा करने लगी. चैनल की टीआरपी लगातार गिरती गई और यह छह नंबर का चैनल बन गया. अब देर से ही सही, जी न्यूज प्रबंधन जगा है. माना जा रहा है कि सुधीर चौधरी की विदाई की तैयारी शुरू कर दी गई है. कई ऐसे घटनाक्रम पिछले दिनों जी न्यूज में हुए जिससे यह संकेत मिल रहा है कि जी न्यूज में सुधीर चौधरी के दिन थोड़े ही शेष हैं.

चर्चा यह भी है कि प्रबंधन का रुख देखकर सुधीर चौधरी ने खुद अपना और अपनी टीम का इस्तीफा सौंपने का प्रस्ताव किया लेकिन प्रबंधन ने मना कर दिया है. ऐसा समझा जा रहा है कि प्रबंधन सुधीर चौधरी को सीधे दुखी नहीं करना चाहता क्योंकि उगाही वाले केस में सुधीर चौधरी पार्टी हैं और कहीं सरकारी गवाह बन गए तो सुभाष चंद्रा को लेने के देने पड़ जाएंगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पिछले दिनों जी न्यूज के कर्मियों की एक मीटिंग फिल्म सिटी के जी न्यूज आफिस में बुलाई गई. मीटिंग में सभी कर्मियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया था. बाहर के ब्यूरो को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक का हिस्सा बनने के लिए कहा गया. ऐसी बैठकों को खुद चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा संबोधित करते थे. लेकिन इस बार उनके विश्वसनीय अमित जैन ने बैठक ली. अमित जैन तभी सीन में आते हैं जब उन्हें प्रबंधन की तरफ से कोई बड़ा काम दिया जाता है. और, अक्सर यह काम चैनल के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की कवायद करना होता है. बैठक में अमित जैन ने सख्त संदेश दिया कि सुधीर चौधरी भी कंपनी के उपर नहीं हैं और जरूरत पड़ी तो उनका इस्तीफा लिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक सुभाष चंद्रा राज्यसभा जाने के बाद चैनल की गिरती विश्वसनीयता के ढेर सारे सवालों से दो चार हुए और उन्हें भी अब महसूस होने लगा है कि उनके चैनल की छवि का काफी नुकसान हो चुका है.

बैठक में अमित जैन ने समीर अहलूवालिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह लगता है कि वह जिंदल केस में शामिल है इसलिए प्रबंधन उनकी छुट्टी नहीं कर सकता तो वह गलतफहमी में है. अमित जैन ने साफ संदेश दिया कि जल्द ही प्रबंधन चैनल के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव कर सकता है. बैठक में सुधीर चौधरी ने बोलने की अनुमति मांगी और फिर कहा कि वे अपना और अपने साथियों का इस्तीफा सौंपने के लिए तैयार हैं. जैन ने चौधरी के प्रस्ताव को इगनोर कर दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बैठक के अगले दिन फिर एक मेल जी के कर्मियों को भेजा गया जिसमें अमित जैन ने लिखा कि वह एचआर में बैठे हैं और कोई भी उनसे मिलकर चैनल के शीर्ष नेतृत्व की शिकायतों के संबंध में खुल कर अपनी बात कह सकता है. कहा जा रहा है कि तीन दिनों में सैकड़ों लोग जैन से मिले और चैनल की हालत को लेकर अपने दुख दर्द को बयान किया. सबने चैनल की संपादकीय नीति और गिरती विश्वसनीयता पर अपना पक्ष रखा और चैनल के संपादकीय नेतृत्व की शिकायत की.

Advertisement. Scroll to continue reading.
7 Comments

7 Comments

  1. Mahendra Singh

    August 10, 2016 at 5:58 am

    Punya prasoon, Barkha dutt, Ravish Kumar ko bhi nikalna chahiye

  2. Rahul

    November 20, 2016 at 9:40 pm

    चूतिये जी न्यूज़ तो भारत का नंबर वन चैनल है । सुधीर चौधरी से तुम्हारी क्यों फटती है । जरुर ये Bhadas4media किसी आपिये या कांग्रेसी का है । दल्ले

  3. Ravindra Deshmukh

    November 25, 2016 at 3:34 am

    Zee news no 1
    Sudhir chodhri bhi no 1
    Our tu bas kar galat mat bol inke khilap

  4. Imran Patel

    April 29, 2017 at 4:26 pm

    साले म****** सुनील चौधरी तेरे को जम्मू कश्मीर में वह भाग तो एक बुजुर्ग इंसान को मार रहे हैं वह तुझे दिखाई नहीं देता दूसरी खबरें तो बहन के लोड़े खूब दिखाई देता है म****** मोदी भक्त जम्मू कश्मीर में बुजुर्गों की हत्या कर दी उसको दिखाना दूसरी न्यूज़ तो 10 दिन तक चलाता बहन के लौड़े

  5. Ganesh Rajput

    May 14, 2017 at 10:39 pm

    Whatever he exposes every pseudo from society soon you’re reports will also get abolished like punyprasun bajpai

  6. Chandan

    June 9, 2017 at 5:15 pm

    Zee news India ka No. One channel hai

  7. Ravi Kumar

    March 9, 2019 at 10:07 pm

    मैं जब भी टीवी खोलता हूं तो केवल ज़ी न्यूज़ ही देखा मेरे घर वाले भी उसे ही देखते हैं और से हमारा न्यूज़ का सबसे पसंदीदा चैनल है खास करके उसका एक प्रोग्राम जो हर शाम 9:00 बजे डीएनए आता है वह मेरा सबसे पसंदीदा प्रोग्राम है और मैं कहना चाहता हूं सुधीर चौधरी Is the best ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement