नई दिल्ली। मीडिया फर्म ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइसेज़ लि. (ज़ेडईईएल) ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि उसके चीफ कंटेंट और क्रिएटिव ऑफिसर भारत रंगा ने सोलह साल की सेवा के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
सात अक्टूबर ज़ेडईईएल में रंगा का अंतिम कार्य दिवस होगा। जो ईकाईयां और अधिकारी रंगा को रिपोर्ट करते थे ज़ेडईईएल ने उनसे एमडी और सीईओ पुनीत गोइन्का को रिपेर्ट करने को कहा है।
रंगा 1998 में ज़ेडईईएल से जुड़े थे। अपने सोलह साल के कार्यकाल में रंगा ज़ेडईईएल में सेल्स से लेकर बिज़नेस हेड और इंटरनेशनल बिज़नेस हेड के पद पर भी रहे।