दैनिक जागरण को दीपावली से पहले बड़ा झटका देने वाले कोर्ट के आर्डर की कापी अवेलेबल हो गई है. लेबर कोर्ट ने इस आर्डर में दैनिक जागरण कर्मियों को 2 करोड़ 40 लाख रुपये देने को आदेशित किया है.
मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है.
अपने कर्मचारियों को 20जे की आड़ में मजीठिया वेज बोर्ड का फायदा-बकाया देने से बचते रहे जागरण प्रकाशन लिमिटेड की दलीलों को यहां के लेबर कोर्ट ने फर्जी बताया और नई दुनिया के 10 कर्मचारियों के पक्ष में 2,39,37,208 रुपये का अवार्ड पारित किया।
देखें आर्डर, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
order copy
नई दुनिया के विजेता साथियों के नाम और उनको मिलने वाले एमाउंट का विवरण जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-