टैम की तरफ से जारी इस साल के चार हफ्तों (27वें, 28वें, 29वें और 30वें) का कंप्लीट टीआरपी चार्ट यहां दिया जा रहा है. 15 प्लस एजग्रुप के इन आंकड़ों को विविध तरीखे से व्याख्यायित किया गया है. शुरुआत Channel share amongst All Channels (Absolute Share) के तौर पर हिंदी न्यूज चैनलों की स्थिति दिखाई गई है तो इसके ठीक बाद Channel share amongst All Hindi News Channels (Relative Share)के जरिए हिंदी न्यूज चैनलों की स्थिति बताई गई है. इन कैटगरीज को रीच परसेंटेज में, टाइम स्पेंट व्यूवर्स, टीवीआर, रीच, जीआरपी, जीवीटीज जैसे सब कैटेगरीज के जरिए एनालाइज किया गया है.
Comments on “चार हफ्तों के कंप्लीट टीआरपी चार्ट में नेशनल हिंदी न्यूज चैनलों का उतार-चढ़ाव देखें”
🙁 : 😀 😀 😀