इंदौर से वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा के नेतृत्व में निकलने वाला प्रयोगधर्मी अखबार प्रजातंत्र में आज लेआउट, प्रजेंटेशन और कंटेंट जोरदार है. सबसे शानदार है वो लाइन जिसमें लिखा गया है कि ‘नेता से लेकर भक्त तक सब मौन’…
बहुत कम अखबार हैं जो सरोकार को इतनी संवेदनशीलता से सामने लाते हैं.. टेलीग्राफ के प्रयोगों की चर्चा के बीच प्रजातंत्र जैसे हिंदी अखबारों के प्रयोगों का भी संज्ञान लेते रहना चाहिए ताकि उनकी मेहनत को सराहना का उचित मूल्य मिल सके….
देखें आज के प्रजातंत्र के फर्स्ट पेज का कंटेंट, लेआउट और प्रजेटेंशन…