टीवी पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव जनतंत्र टीवी के साथ जुड़ गए हैं. काशी जिले में ‘जनतंत्र टीवी’ की कमान अब अभिषेक के हाथों में होगी.
अभिषेक श्रीवास्तव ने करीब 8 साल पहले अपने पत्रकारीय करियर की शुरुआत दैनिक कालभैरव समाचार पत्र के साथ की थी.
करीब 2 सालों तक विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं जैसे इंडिया प्रभात मैगजीन, राजरंग पत्रिका सहित कई पेपर और मैगजीन में सेवा देने के उपरांत अभिषेक ने टीवी रिपोर्टिंग करियर की शुरुआत APNS न्यूज़ एजेंसी से की.
इसके अलावा अभिषेक A1 टीवी, ख़बर फास्ट टीवी चैनल, न्यूज़ 24 टीवी, ओके इंडिया, समाचार टुडे आदि चैनलों में काम कर चुके हैं.