हिंदी न्यूज़ चैनल – न्यूज़ नेशन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अजय वर्मा को डिजिटल टीम का नया हेड बना दिया गया है। वहीं राजीव मिश्रा की पावर कम कर दी गयी है।
बताया जा रहा है की राजीव मिश्रा के ख़िलाफ़ काफ़ी शिकायत आ रही थी। वहीं डिजिटल टीम छोड़ने वाले 3 कर्मचारियों ने अपने छोड़ने की वजह राजीव मिश्रा के बुरे बर्ताव को बताया था ।
लेकिन एडिटर इन चीफ़ मनोज ग़ैरोला के करीबी होने की वजह से उनपर कोई ऐक्शन नहीं लिया जा रहा था। अपने ख़ास लोगों के ज़रिए पुराने कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा था जिसकी वजह से शैलेंदर, नरेश और रबिंदर ने इस्तीफ़ा दे दिया था।
आख़िरकार मनोज ग़ैरोला को राजीव को हेड की पोस्ट से हटाना पड़ा और Assignment के पूर्व हेड अजय वर्मा को कमान सौंपनी पड़ी ।
माना जा रहा है की मैनजमेंट के इस कदम से डिजिटल के कर्मचारी काफ़ी खुश हैं। वो इसे देर से उठाया सही कदम मान रहे हैं।
चर्चा है कि पीनाज त्यागी को भी डिजिटल टीम में बड़ी ज़िम्मेदारी देने की बात चल रही है।