दूरदर्शन समाचार भोपाल के संवाददाता अजीत द्विवेदी का चयन अगस्त में एक माह के लिए शुरू हो रहे रक्षा मंत्रालय में डिफेन्स कोरेस्पोंडेंट कोर्स के लिए हो गया हैं। अजीत पिछले कई वर्ष से इस कोर्स के लिए प्रयास कर रहे थे। अजीत के चयन पर दूरदर्शन भोपाल में एक तरफ जहाँ ख़ुशी का माहोल है वहीँ दूसरी तरफ एक माह के लिए परेशानी भी खड़ी हो गई है। कारण यह की अजीत दूरदर्शन भोपाल का मुख्य कार्यक्रम आमने सामने करते हैं। अजीत द्विवेदी के जाने से इस लोकप्रिय कार्यक्रम का क्या होगा ये सवाल प्रबंधन को परेशान कर रहा है क्योंकि अजीत द्विवेदी इस प्रोग्राम का चेहरा बन चुके हैं।
अजीत द्विवेदी ने दूरदर्शन में रहकर कई बड़ी ख़बरों के जरिये दूरदर्शन समाचार भोपाल को एक नयी पहचान दिलाई है। हाल ही में सिंहस्थ की सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग का उदाहरण भी पेश किया था। कहा जा रहा है कि उनको इसी के तोहफे के रूप में प्रबंधन डीसीसी के लिए भेज रहा है। लेकिन अब प्रबंधन के सामने 2 ही विकल्प है। या तो पूरे महीने के एपिसोड पहले ही रिकॉर्ड करवा लिए जाये उनसे या फिर कोई ऐसे व्यक्ति का चयन किया जाये जो उनसे बेहतर तरीके से कार्यक्रम को कर सके जिससे टीआरपी पर कोई असर न पड़े।