अजमेर। रंग-पर्व पर अजयमेरु प्रेस क्लब में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब मिडिया पत्रकारों ने जमकर होली मनाई।
अजमेरु प्रेस क्लब में पत्रकारों का होली मिलन समारोह
होली के दिन 11 बजे से ही पत्रकारों का जमावड़ा होने लगा। वरिष्ठ पत्रकारों के पहुंचते ही रंग और गुलाल का दौर शुरू हो गया। सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद हँसी-मजाक, चुटकलेबाजी, होली गायन, अल्पाहार और ठंडाई का सिलसिला चला। इस अवसर पर अजमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल, एस.एन.जाला, प्रताप संकट, राजकुमार पारीक, एस.पी.गांधी, राजेंद्र गांधी, सुनील गर्ग, विजय शर्मा, उमाकांत जोशी, कमल, हिम्मत सिंह चौहान, रजनीश, अखिलेश जैन, आनन्द शर्मा, राजेंद्र गुंजल, रमेश डाबी, दिनेश गर्ग आदि पत्रकारों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।