यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने की संभावनाओं के प्रबल होते जाने के बाद अफ़सरों ने पाला बदलने और नए होने वाले आका को सलाम ठोंकने का काम शुरू कर दिया है।
ऐसे ही एक अफ़सर ने दिन में कई कई बार good morning मैसेज अखिलेश यादव को भेजना शुरू कर दिया है। इस अफ़सर की दग़ाबाज़ी से काफ़ी समय से दुखी अखिलेश ने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया है।
ये बात वरिष्ठ पत्रकार नदीम ने एक ट्वीट के ज़रिए सामने रखी है। नदीम लंबे समय तक लखनऊ के सत्ता के गलियारों की रिपोर्टिंग करते रहे हैं और इन दिनों नवभारत टाइम्ज़ में काफ़ी बड़े पद पर हैं। देखें उनका ट्वीट और कुछ प्रतिक्रियाएँ…