वरिष्ठ पत्रकार आलोक तोमर की याद में लखनऊ की डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहेबिलिटेशन यूनिवर्सिटी स्वर्ण पदक शुरू करने जा रही है जो कि एम.ए. टॉपर को दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह 28 मई को सुबह 10:45 पर यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में होगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस दीपक मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी सम्मानित अतिथि होंगे। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. निशीथ राय ने यह जानकारी दी है।