कल रात अमर उजाला की एक प्रिंटिंग यूनिट में संपादकीय विभाग के दो लोगों के बीच मारपीट होने की खबर है।
बताया का रहा है कि मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज में क़ैद है है जिसे प्रबंधन के लोगों के पास भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मारपीट प्रादेशिक इंचार्ज (जो dne पद पर हैं) और एक सीनियर सब एडिटर के बीच हुई। dne महोदय के बारे में बताया जाता है कि ये काफ़ी आक्रामक रहते हैं और अक्सर बदतमीज़ी से जूनियर्स से बात करते हैं।
इस मारपीट की घटना को लेकर पब्लिक डोमेन में कोई साक्ष्य सुबूत उपलब्ध नहीं है और न ही किसी पक्ष ने थाने में कंप्लेन की है, इसलिए यहाँ किसी का नाम पहचान नहीं दिया जा रहा है।