बिहार में प्रभात खबर के दरभंगा ब्यूरो चीफ अमित रंजन की नौकरी चली गयी. प्रभात खबर के बिहार संपादक रहे स्वयं प्रकाश एवं प्रभात खबर के समाचार समन्वयक रहे माधवेंद्र के करीबी माने जाने वाले अमित संस्थान के नये कलेवर और तेवर में काम नहीं कर पाये. सो, संपादक ने उन्हें हटा दिया. उनके जगह पर समस्तीपुर में निचले पायदान पर काम करने वाले विनोद गिरी पर संपादक की विशेष कृपा दृष्टि हो गयी.
विनोद को दरभंगा का नया ब्यूरो चीफ बनाया गया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि अमित से दरभंगा का बिजनेस नहीं संभल रहा था जबकि बिजनेस के लिए हिंदुस्तान के डा. देवेंद्र त्रिपाठी को पिछले माह में ही प्रभात खबर ने रुरल बिजनेस एसोसिएट के रूप में ज्वाइन कराया था. डा त्रिपाठी भी अमित की कुर्सी नहीं बचा सके. हालांकि भास्कर के उत्तर बिहार में आने की धमक मात्र के एहसास को लेकर प्रभात खबर में खलबली मची है.
Comments on “प्रभात खबर के दरभंगा ब्यूरो चीफ अमित रंजन कार्यमुक्त, विनोद गिरी को नई जिम्मेदारी”
नई जिम्मेवारी के लिए विनोद गिरी जी को बहुत बहुत बधाई , अमित जी कैसे फेल कर गए बरा अजीव लग रहा है। अमित कई जगहों पर अच्छे कार्य कर चुके हैं। कुछ दिन मैं भी उनके साथ मुजफ्पुरपुर में सिटी डेस्क पर कार्य किया था।
नई जिम्मेवारी के लिए विनोद जी को बधाई। संपादक जी ने जिस विश्वास से उन्हें यह काम सौंपा है वह इसमें सौ फीसदी सफल हों। वेसे अमित कैसे असफल हो गए बरा अजीव लगता है। अमित जी को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं वह कई शहरों पर काम कर चुके हैं कुछ दिन उनके साथ मैं भी मुजफ्फरपुर में सिटी डेस्क पर था।
Jis tarah aap samastipur me fail ho gaye they : manglam ji
hi
vinod gi jab samastipur me jab dobare reporting me aaye to fail ho gaye. ab beuro chif me prabhat khabar ka kya hoga