“अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है.”
ये अंश है उस पत्र का जिसे अवनीश अवस्थी के हस्ताक्षरों से जारी किया गया है।
पढ़ें पूरा पत्र-
इस घटनाक्रम पर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा की टिप्पणी पढ़ें-
एक महीने पहले जब IG अमिताभ ठाकुर मेरे दफ़्तर में आये और मैंने उनका इंटरव्यू किया तो सोच रहा था इस IPS को सरकार के बड़े अफ़सर कैसे झेल पाते होंगे ! इतनी साफ़गोई कैसे बर्दाश्त होती होगी ! मेरा अनुमान सही निकला आज सरकार ने कहा है लोकहित में अब उनकी सेवायें नही चहिये ! मतलब उनकी नौकरी ख़त्म ! पर बड़े साहब यह भूल रहे हैं अमिताभ उनमें से नहीं है जो आसानी से हार मान लें ! शर्त लगा सकता हूँ अगर अमिताभ चाह लेंगे तो हटा नहीं पायेंगे ! अमिताभ की गलती यह है कि वो सिस्टम को आईना दिखाते है ! फ़र्ज़ी कहानी नहीं बनाते ! पत्रकारों के फ़ोन टेप नहीं कराते ! उनके ख़िलाफ़ षड्यंत्र नहीं करते ! अब मज़ा आयेगा इस जंग में ! देखिये इस चर्चित आईपीएस का इंटरव्यू जो एक महीने पहले लिया गया !
इसे भी पढ़ें–