योगी सरकार बदले की भावना में अंधी होकर काम कर रही है। अमिताभ ठाकुर योगी सरकार की ग़लत नीतियों पर सवाल न उठायें, इसलिए उनको जेल भेज दिया गया।
बात यहीं तक नहीं है। अमिताभ ठाकुर को लम्बे समय तक जेल में बंद रखने की तैयारी है। चर्चा है कि अमिताभ ठाकुर कहीं दूसरे संजीव भट्ट न बन जाएँ।
मोदी जी जिस ips अफ़सर से कुपित हैं उसे लम्बे समय से जेल में बंद कराए हुए हैं। संजीव भट्ट को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल रही।
इधर योगी जी ips अफ़सर अमिताभ ठाकुर पर कुपित हुए तो पहले ज़बरिया रिटायर किया, फिर अरेस्ट कर जेल में डाल दिया। अब कोशिश रहेगी कि अमिताभ ठाकुर जेल से बाहर न निकल पाएँ।
इसी क्रम में लखनऊ में नया मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
लख़नऊ में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ गोमती नगर थाने में एक और FIR दर्ज की गई है।
इस एफआईआर में ठाकुर दम्पत्ति पर पुलिस के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
संदेश साफ़ है।
अमिताभ ठाकुर को जेल से निकलने न देना है।
आने वाले दिनों में कुछ और मुक़दमे दर्ज किए जाएँगे, ये भी तय है।
Comments on “अमिताभ ठाकुर को जेल में लम्बे समय तक बंद रखने की तैयारी है, नया मुक़दमा दर्ज”
अब पता चलेगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस क्या चीज है।इस की नौकरी का जलवा व सामान्य व्यक्ति दशा में क्या अंतर है।
हां तय तो है कि मुकदमे और दर्ज किए जाएंगे…