लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, हल्द्वानी से प्रकाशित अमृत विचार का विस्तार जारी है। अखबार के संपादक शम्भूदयाल वाजपेयी ने कानपुर संस्करण की कमान वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा को सौंपी है।
महेश शर्मा को दैनिक जागरण, अमरउजाला में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है। वह ओडिशा से प्रकाशित 103 वर्ष पुराने अखबार समाज में सम्पादकीय सलाहकार पद पर रह चुके हैं। इंडिया टुडे व राजस्थान पत्रिका में भी इनकी रिपोर्ट्स छपती रहीं हैं।
दैनिक भास्कर, प्रभात खबर और हरिभूमि में बतौर वरिष्ठ संवाददाता, हिंदुस्तान और अमरउजाला में मुख्य संवाददाता के पद पर कार्य कर चुके अमित मिश्रा अमृत विचार के चीफ रिपोर्टर नियुक्त किये गए हैं।
दैनिक जागरण से आये हरेंद्र सिंह भी बतौर रिपोर्टर जुड़े हैं। हिंदुस्तान से आये जितेंद्र गुप्ता ने सर्कुलेशन मैनेजर पद पर जॉइन किया है।