Shambhu Dayal Vajpayee : लोक भवन, लखनऊ में मुख्य मंत्री श्री आदित्य नाथ योगी से भेंट कर दैनिक अमृत विचार अखबार के बरेली व लखनऊ संस्करणों की प्रतियां भेंट की। मुख्य मंत्री ने अखबार की उज्जवल भविष्य की शुभ कामनायें देते हुए प्रकाशन के स्वप्नदर्शी संकल्पकर्ता डा. केशव अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की।
मुख्य मंत्री ने कहा कि ऐसे समय जब कई वर्षों से नये अखबार नहीं आ रहे हैं, डा. केशव ने बडी संख्या में मीडियाकर्मियों को रोजगार के अवसर देकर बड़ा साहसिक कार्य किया है।
उल्लेखनीय है कि बरेली में बीते 5 नवम्बर से 16 और 20 पृष्ठ के रंगीन दैनिक अमृत विचार का प्रकाशन शुरू हो चुका है। यह अखबार का दूसरा संस्करण है , लखनऊ में पहले से प्रकाशित है। प्रबंधन की शीघ्र ही मुरादाबाद और हल्द्वानी संस्करण प्रकाशित करने की भी योजना है।
वरिष्ठ पत्रकार और अमृत विचार अखबार के संपादक शंभू दयाल वाजपेयी की एफबी वॉल से.
One comment on “बरेली से अमृत विचार अखबार का प्रकाशन शुरू, संपादक ने सीएम योगी को सौंपी कॉपियां”
तेल बाज़ी में शंभुवे का कोई जवाब नहीं।