युवा महिला एंकर-रिपोर्टर की उसके पति व ससुरालियों ने की गला घोंट कर हत्या
जागृति सिंह की हत्या हो गई. वे एक निजी न्यूज चैनल में एंकर व रिपोर्टर थीं. बताया जाता है कि उनके पति और ससुराली जनों ने मिलकर मार डाला. एंकर जागृति की हत्या मोबाइल चार्जर वाले तार से गला दबाकर की गई.
जागृति ने आखिरी फोन काल अपनी मां को की थी जिसमें उसने अपने साथ हो रहे बुरे बर्ताव और मारे जाने की आशंका के बारे में बताया था. इस मर्डर के पीछे दहेज का मामला बताया जाता है. दहेज लोभियों ने दिल्ली के निजी चैनल में एंकर रही जागृति की हत्या करके एक सपने को बढ़ने-फूलने के पहले ही मिटा डाला.
देखें कुछ तस्वीरें, न्यूज कटिंग और संबंधित वीडियो-
बताया जाता है कि इस हत्याकांड में पुलिस प्रशासन के लोग न्याय दिलाने की बजाय प्रभावशाली आरोपियों को ही बचाने में जुटे हैं. सवाल है कि क्या इस युवा महिला पत्रकार की हत्या के दोषियों को आजीवान कारावास या फांसी का सजा हो पाएगी या भ्रष्ट पुलिस की घटिया जांच से कोर्ट इन्हें बाइज्जत बरी कर देगा?